जी20 शिखर सम्मेलन के लिए होटलों में सुरक्षा की अप्रत्याशित व्यवस्था है। हथियार, गोला-बारूद और ऐसे ही साजो सामान का बड़ा जखीरा होगा। एक 'शास्त्रागार' की तरह। गोलियों के अलावा इन शस्त्रागारों में सैनिकों के लिए भरी हुई मैगजीन, चिकित्सा आपूर्ति, स्टन और स्मोक ग्रेनेड, वायरलेस सेट चार्जर, यहां तक कि बैकअप हथियार भी होंगे। इतना बड़ा जखीरा होगा कि आतंकवादी हमले की स्थिति में भी हथियार गोला-बारूद कम न पड़ें। सवाल है कि आख़िर इतनी बड़ी तैयारी क्यों?
जी20 सम्मेलन के लिए ऐसी सुरक्षा! दिल्ली के होटलों में होंगे 'शस्त्रागार'
- दिल्ली
- |
- 7 Sep, 2023
दिल्ली के होटलों में कभी 'शस्त्रागार' हो सकता है? क्या कभी ऐसी आन पड़ सकती है कि उन जगहों पर भारी मात्रा में हथियार, गोलियाँ और ऐसे ही साजो सामान की ज़रूरत पड़े?

दरअसल, यह तैयारी है जी20 शिखर सम्मेलन के लिए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवादी हमले की स्थिति में गोला-बारूद की किसी भी कमी से बचने के लिए खुफिया एजेंसियों ने शहर के होटलों में विशेष 'शस्त्रागार' स्थापित किए हैं। इससे कमांडो को ऑपरेशन के दौरान गोलियों और अन्य साजो-सामान की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी।