अदालतों, दिल्ली सरकार और आम लोगों की बार-बार शिकायतें करने व चिंता जताने के बावजूद निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों से अनाप-शनाप पैसे वसूलने का खेल जारी है। अब तो एक अस्पताल ने इलाज के चार्ज के बारे में एक सर्कुलर भी जारी कर दिया। इलाज के लिए जो पैसे तय किए गए हैं वे चौंकाने वाले हैं। उस सर्कुलर के अनुसार, कोरोना इलाज के लिए कम से कम 3 लाख रुपये लगेंगे, लेकिन अस्पताल में तभी भर्ती लेंगे जब आप कम से कम 4 लाख रुपये एडवांस में जमा कराएँगे।