अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ्लायड की हत्या के विरोध में अमेरिका में कितने ज़बरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। वहाँ में ऐसी उथल-पुथल उसके गृह-युद्ध के समय ही मची थी। लेकिन इस बार तो कनाडा से लेकर जापान के दर्जनों देशों में रंगभेद के खिलाफ आवाज़ें गूंज रही हैं।