दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति पर राजनीतिक तूफान मचा है। यह सुर्खियों में इसलिए है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान मचा है। आम आदमी पार्टी जिसे अपना सर्वश्रेष्ठ काम बताती है उनमें से स्कूल और शिक्षा प्रमुख है। बीजेपी आम आदमी पार्टी के इसी शिक्षा और स्कूलों के हालात पर हमला कर रही है। तो सवाल है कि वास्तव में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के हालात क्या हैं?