आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने और राजनीतिक मकसद के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने के आरोप में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली चुनावः सीएम आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, एफआईआर
- दिल्ली
- |
- |
- 14 Jan, 2025
दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। तमाम तरह के आरोप सामने आ रहे हैं। पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर सरकारी वाहन के दुरुपयोग का आरोप है। हालांकि आम आदमी पार्टी भी बीजेपी पर तमाम आरोप लगाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग और पुलिस के पास पहुंची लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
