आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने और राजनीतिक मकसद के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने के आरोप में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।