loader

दिल्ली चुनाव 2025ः क्या निष्पक्ष वोटिंग हो पाएगी, ईवीएम धांधली से कैसे निपटेंगे

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल बुधवार 5 फरवरी को मतदान है। मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उससे पहले सोमवार की रात को कालकाजी में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बेटे और अन्य रिश्तेदारों पर झुग्गी झोंपड़ी बस्ती में जाकर मतदाताओं को धमकाने का आरोप है। दिल्ली के अन्य हिस्सों से भी पैसे बांटने, शराब बांटने के वीडियो मतदान से एक दिन पहले तक आये हैं। बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाये हैं। 

मतदान से पहले ही बीजेपी और आप के बीच आरोपों का यह दंगल चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है। इससे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता धूमिल हो रही है। यह स्थिति दिल्ली के मतदाताओं के विश्वास को भी ठेस पहुंचा रही है। इस बीच केजरीवाल ने ईवीएम की धांधली रोकने के लिए मतदाताओं को कुछ टिप्स दिये हैं। जो इसी रिपोर्ट में नीचे मिल जायेंगे। केजरीवाल के टिप्स रोचक हैं और उसे सभी को जानना चाहिए।

ताजा ख़बरें

आप के नेताओं का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी मतदाताओं को रुपये और शराब बांटकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। आप के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बीजेपी ने चुनावी नियमों को ताक पर रखकर काले धन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, "बीजेपी लोकतंत्र की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है। वे मतदाताओं को रिश्वत देकर चुनावी प्रक्रिया को ध्वस्त कर रहे हैं।" राजौरी गार्डन से बीजेपी प्रत्याशी मनजिन्दर सिंह सिरसा का यह वीडियो काफी वायरल है।

कांग्रेस नेताओं की ओर से भी सिरसा पर ऐसे ही आरोप लगाये गये हैं। इस वीडियो को देखिये-
आप ने कई वीडियो और तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को नकद राशि और शराब की बोतलें बांटते हुए दिखाया गया है। इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग के पास कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। आप ने मांग की है कि चुनाव आयोग तुरंत कड़ी कार्रवाई करे और बीजेपी के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाए। यह वीडियो चुनाव आयोग को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर डाला गया है। देखिये-

मुस्लिमों को अजमेर भेजने का आरोप

बवाना विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं को अजमेर शरीफ भेजने का आरोप भी आप की ओर से लगाया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो डाला है। आप के एक्स हैंडल पर कहा गया है कि कल (सोमवार) रात बवाना से 20 बसों में पुलिस सुरक्षा में वोटर्स को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा था। ताकि लोगों को वोटिंग करने से रोका जा सके। लेकिन आप उम्मीदवार जयभगवान उपकार ने मौके पर पहुंचकर इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद बसों को वापस भेजा गया। दिल्ली के लोग गुंडों की पार्टी को 5 फ़रवरी को सबक़ सिखायेंगे।

एक अन्य यूजर ने भी इससे जुड़ा वीडियो डाला है-

बीजेपी का आरोप

बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर ठीक ऐसे ही आरोप लगाए हैं। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि आप के कार्यकर्ता भी मतदाताओं को रिश्वत देकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि आप सरकार की तरफ से जनकल्याण योजनाओं के नाम पर मतदाताओं को लुभाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "आप सरकार चुनावी लाभ के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है। यह चुनावी धांधली का ही एक रूप है।"

ईवीएम की धांधली ऐसे रोकेंः केजरीवाल

आप प्रमुख केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में ईवीएम की धांधली रोकने के लिए कुछ टिप्स दिये हैं। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी 5 तारीख की रात को चुनाव वोटिंग, ईवीएम नंबर, बैट्री, कुल वोट आदि की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगी। इसमें जो जानकारी शामिल होगी उसमें शामिल है - मतदान केंद्र का नाम या संख्या, उस मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी का नाम, कंट्रोल यूनिट की आईडी, दिन के अंत तक उस बूथ पर डाले गए वोटों की कुल संख्या, मशीन की बैटरी प्रतिशत मतदान के अंत में और पार्टी के मतदान एजेंट का नाम। उन्होंने कहा, "अगर वे मतगणना के दिन नतीजों में हेरफेर करने की कोशिश करते हैं, तो हमारे पास क्रॉस-चेक करने के लिए डेटा होगा।"

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ईवीएम के जरिए 10 फीसदी तक वोटों में हेराफेरी कर सकती हैं। इसलिए आपको भारी संख्या में मतदान करने की आवश्यकता है। अगर हम 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर लेते हैं तो हम 5 प्रतिशत से भी जीत जाएंगे। हमें 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दीजिए।”

दिल्ली से और खबरें

गैरजिम्मेदार चुनाव आयोग

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बार-बार निष्पक्ष चुनाव कराने और बीजेपी के सामने झुकने का अनुरोध बार-बार किया। लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारी शेर-शायरी में जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।चुनाव आयोग के पास इन आरोपों की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है। लेकिन अब तक चुनाव आयोग की तरफ से केवल सामान्य स्तर की चेतावनी जारी की गई है। यह स्थिति चुनाव आयोग की गंभीरता पर सवाल खड़ा करती है। क्या चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है? क्या वह राजनीतिक दलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से कतरा रहा है? ये सवाल अब मतदाताओं के मन में उठ रहे हैं। नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा मतदाताओं को जूते और साड़ी बांटने के आरोपों से घिरे। उनके वीडियो सामने आये लेकिन चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा द्वारा दी गई सफाई को मान लिया और कोई कार्रवाई नहीं की।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें