दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल बुधवार 5 फरवरी को मतदान है। मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उससे पहले सोमवार की रात को कालकाजी में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बेटे और अन्य रिश्तेदारों पर झुग्गी झोंपड़ी बस्ती में जाकर मतदाताओं को धमकाने का आरोप है। दिल्ली के अन्य हिस्सों से भी पैसे बांटने, शराब बांटने के वीडियो मतदान से एक दिन पहले तक आये हैं। बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाये हैं। 

मतदान से पहले ही बीजेपी और आप के बीच आरोपों का यह दंगल चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है। इससे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता धूमिल हो रही है। यह स्थिति दिल्ली के मतदाताओं के विश्वास को भी ठेस पहुंचा रही है। इस बीच केजरीवाल ने ईवीएम की धांधली रोकने के लिए मतदाताओं को कुछ टिप्स दिये हैं। जो इसी रिपोर्ट में नीचे मिल जायेंगे। केजरीवाल के टिप्स रोचक हैं और उसे सभी को जानना चाहिए।