दिल्ली के विधानसभा चुनाव में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में शाहीन बाग़ में चल रहा धरना एक बड़ा मुद्दा बन गया है। बीजेपी का कहना है कि यह आंदोलन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने खड़ा किया है और वे मुसलिम समुदाय के लोगों को बीजेपी और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ भड़का रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रवक्ता संबित पात्रा तक शाहीन बाग़ के आंदोलन को लेकर तीख़ी टिप्पणियां कर रहे हैं। संबित पात्रा तो शाहीन बाग़ को तौहीन बाग़ बता चुके हैं।