एक तो गहरा जख़्म और दूसरा उस पर अपने ही नमक छिड़कें तो दर्द बढ़ना लाज़िमी है। दिल्ली में लगातार दूसरी क़रारी हार से पस्त कांग्रेस का हाल कुछ ऐसा ही है। कांग्रेस आज दिल्ली में चौराहे पर खड़ी है और हार के बाद पार्टी नेता एक-दूसरे को कोसने में लगे हैं। लेकिन सबसे शर्मनाक बात यह है कि हार के लिये दिवंगत नेता शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वह शख़्स जो अब इस दुनिया में नहीं है और जिसने लगातार 15 साल तक पार्टी को सत्ता में बनाये रखा, वह हार के लिये कैसे जिम्मेदार हो गया, यह सवाल आज कांग्रेस से जुड़ा हर वह शख़्स पूछ रहा है जिसे लगता है कि पार्टी अगर अब भी नहीं चेती तो फिर चेतने का मौक़ा ही नहीं मिलेगा।
दिल्ली: करारी हार के बाद आपस में भिड़ रहे कांग्रेसी नेता
- दिल्ली
- |
- |
- 13 Feb, 2020
कांग्रेस आज दिल्ली में चौराहे पर खड़ी है और हार के बाद पार्टी नेता एक-दूसरे को कोसने में लगे हैं। लेकिन सबसे शर्मनाक बात यह है कि हार के लिये शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
