अरविंद केजरीवाल के तीखे आरोपों पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री के लिए घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार का हवश किसी को है तो वो पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया का नाम लेकर हमला किया।