राहुल गांधी द्वारा सावरकर की तीखी आलोचना को लेकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन में तनाव के बीच अब कांग्रेस कुछ नरम पड़ती दिख रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से अवगत कराकर शांतिदूत की भूमिका निभाई है। रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस सावरकर की आलोचना को कम करने के लिए सहमत हो गई है।