दिल्ली की एक चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य रविवार सुबह प्रार्थना के दौरान चर्च में घुस गए, तोड़फोड़ की और परिसर के अंदर नारेबाजी की। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद चर्च की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।