दिल्ली की एक चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य रविवार सुबह प्रार्थना के दौरान चर्च में घुस गए, तोड़फोड़ की और परिसर के अंदर नारेबाजी की। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद चर्च की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली: रविवार की प्रार्थना के वक़्त चर्च पर भीड़ का हमला, एक गिरफ़्तार
- दिल्ली
- |
- 22 Aug, 2023
आख़िर दिल्ली में नफरत इतनी क्यों बढ़ गई है कि धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया? आख़िर इसके पीछे कौन है? जानिए दिल्ली पुलिस का क्या कहना है।

घटना ताहिरपुर क्षेत्र के सियोन प्रार्थना भवन में हुई। आरोप है कि कुछ लोगों की भीड़ ने आकर प्रार्थना रोक दी, वहां मारपीट और तोड़फोड़ की, साथ ही उकसावे वाले नारे लगाए गए। इसके बाद समुदाय के लोगों द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने जाने पर क़रीब सौ लोगों की भीड़ ने कई घंटों तक थाने को घेरकर नारेबाज़ी की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि उन्होंने चर्च में हंगामा करने में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एहतियात के तौर पर चर्च में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।