दिल्ली के बीजेपी नेता बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर, दिल्ली में बीजेपी के सांसद, विधायक, नगर निगमों के नेता और पार्षद शामिल हो रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार को नगर निगमों के 13,000 करोड़ रुपये देने हैं।