मोदी सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विपक्षी नेताओं में सबसे ज़्यादा मुखर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कृषि क़ानूनों की कॉपियों को फाड़ दिया और केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया है।
दिल्ली: केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि क़ानूनों की कॉपी
- दिल्ली
- |
- 17 Dec, 2020
केजरीवाल ने जब कृषि क़ानूनों की कॉपी फाड़ी तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने डेस्क थपथपाकर उनके इस क़दम का स्वागत किया और जय जवान-जय किसान के नारे लगाए।

केजरीवाल बहुत समय बाद अपने पुराने रंग में नज़र आए। आक्रामक छवि के लिए पहचाने जाने वाले केजरीवाल पर बीच में बीजेपी के साथ मिलीभगत करने के भी आरोप लगने लगे थे। लेकिन कृषि क़ानूनों के मसले पर केजरीवाल बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने जब कृषि क़ानूनों की कॉपी फाड़ी तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने डेस्क थपथपाकर उनके इस क़दम का स्वागत किया और जय जवान-जय किसान के नारे लगाए।