दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी आगे निकल गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है। आप दूसरे नंबर पर है।

  • चुनाव आयोग ने अपनी साइट पर दोपहर 1.51 पर 11 नतीजे घोषित किये हैं। जिनमें आप को 6 और बीजेपी को 5 सीटें मिली हैं। बीजेपी अभी 43 सीटों पर आगे चल रही है और आप 16 सीटों पर आगे है। रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी ने दिल्ली का किला फतह कर लिया है। आप के लिए यह शर्मनाक है कि आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गये।