दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती कुछ घंटे में ही शुरू हो जाएगी। मतगणना में नतीजे किसके पक्ष में आएँगे, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की राह देख रही है। वैसे, कांग्रेस तो शुरू से ही रेस में नहीं दिख रही थी, लेकिन उसको लगता है कि वोट प्रतिशत में उसको कुछ फायदा होगा। वैसे, एग्ज़िट पोल ने बीजेपी के सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी की है।