दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों दलों ने अपने चुनाव अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि इनकी साख दाँव पर लगी है। आप पिछले दो चुनावों से रिकॉर्ड सीटें जीत रही है और कहा जा रहा है कि इस बार उसके प्रदर्शन पर आप का भविष्य निर्भर करेगा। बीजेपी लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दशकों से सत्ता से दूर है और यह चुनाव यह तय करेगा कि जहाँ से देश की सत्ता चलती है वहाँ बीजेपी की हैसियत क्या इतनी कम है। कांग्रेस अपनी खोयी ज़मीन पाने के लिए संघर्ष कर रही है और यह चुनाव इसके अस्तित्व की लड़ाई को दिखाएगा।
तीनों ही दलों के लिए साख इतनी ज़्यादा दाँव पर है कि इस चुनाव को उनके लिए 'करो या मरो' जैसी स्थिति कहा जा रहा है। तो सवाल है कि आख़िर तीनों दलों के लिए इतनी साख दाँव पर क्यों है और चुनाव में इन तीनों दलों की मौजूदा स्थिति क्या है।