राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है।
दिल्ली में भी मास्क अनिवार्य, उल्लंघन पर 500 रुपये जुर्माना
- दिल्ली
- |
- 20 Apr, 2022
दिल्ली सहित कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बीच ही अब कोरोना प्रोटोकॉल की फिर से वापसी क्यों हो रही है? क्या महामारी का ख़तरा फिर से बढ़ रहा है?

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए ने बुधवार को एक बैठक में फ़ैसला किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर फिर से मास्क अनिवार्य होगा। बैठक के बाद डीडीएमए ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। क़रीब तीन हफ्ते पहले ही केस कम होने पर डीडीएमए ने सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना हटाने का आदेश जारी किया था। हालाँकि, डीडीएमए ने यह नहीं कहा था कि मास्क अब अनिवार्य नहीं है और लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इनका इस्तेमाल जारी रखने की सलाह दी थी।