दिल्ली-एनसीआर में स्थिति भयावह है। यहां कोरोना के संक्रमण के कारण जितनी अफरा-तफरी है, उससे ज़्यादा तरह-तरह की अफ़वाहों के कारण ग़रीब लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर से हज़ारों लोग अपने बच्चों, परिवार के साथ भागे चले जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अंजीत अंजुम ने जब इन लोगों से पूछा कि जब बसें बंद हैं, जाने का कोई साधन नहीं है तो वे किसके भरोसे घर से निकल पड़े हैं, तो जो जवाब उन्हें मिला, वह पहले से ही ख़राब चल रहे माहौल में चिंता को बढ़ाने वाला है।