दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के ख़िलाफ़ राजद्रोह के आरोप तय कर दिए। शरजील के ख़िलाफ़ नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय और दिल्ली के जामिया इलाक़े में भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे थे। शरजील के ख़िलाफ़ इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई थी।