एक्टिविस्ट उमर खालिद की जमानत अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी गई थी। लेकिन दूसरे एक्टिविस्ट शरजील इमाम को बुधवार को जमानत मिल गई। दोनों पर कई केस पुलिस ने दर्ज कर रखे हैं। सभी केस शाहीनबाग आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए थे। शरजील को यूएपीए यानी देशद्रोह से जुड़े मामले में जमानत मिली है। लेकिन शरजील इमाम जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उन पर दिल्ली दंगों को लेकर केस दर्ज है। उमर खालिद पर भी वही केस है। दिल्ली दंगे में 53 लोग मारे गए थे। जिनमें सबसे ज्यादा संख्या मुस्लिमों की थी।