मुंबई पुलिस ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाज़ी करने के मामले में 50-60 लोगों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का केस दर्ज किया है। शरजील इमाम ने कुछ दिन पहले अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय में ‘असम से भारत को काटकर अलग कर देने’ का बयान दिया था। इसके बाद दिल्ली और बिहार पुलिस ने शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ़्तार कर लिया था।