कोरोना वायरस के फैलने के ख़तरे को देखते हुए दिल्ली में आईपीएल और खेल के ऐसे ही दूसरे कोई इवेंट यानी मैच नहीं होंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि खेल से जुड़े उन सभी इवेंट पर प्रतिबंध होगा जहाँ 200 या इससे ज़्यादा लोगों के जुटने की संभावना रहेगी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ऐसे ही कई क़दम उठाए हैं। स्कूल-कॉलेज और सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा पहले ही कर दी गई है।
कोरोना वायरस: आईपीएल पर ख़तरा, दिल्ली में नहीं होंगे मैच
- दिल्ली
- |
- 13 Mar, 2020
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल और खेल के ऐसे दूसरे कोई भी इवेंट यानी मैच नहीं होंगे। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में कई क़दम उठाए गए हैं।
