दिल्ली पुलिस ने टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर रखे गए सीमेंट के बड़े ब्लॉक्स, बैरिकेड्स और कंटीले तार को हटा दिया है। टिकरी बॉर्डर पर यह काम गुरूवार रात को जबकि ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह शुरू किया गया।
ग़ाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स, कंटीले तार हटाए गए
- दिल्ली
- |
- 30 Oct, 2021
क्या टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर जल्द ही पूरी तरह खुल सकते हैं। दोनों जगह पर किसान लंबे वक़्त से धरना दे रहे हैं।

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए किसान बैठे हैं जबकि टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब के किसानों का जमावड़ा है।
टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को पूरी तरह खोलने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है।