भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। विधानसभा की कुल 70 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामों की घोषणा की। इनमें पिछड़े समुदाय के 11 लोग हैं तो 4 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।