आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साड़ी बांट-बांट कर भाजपा ने भारत के लोकतंत्र का चीरहरण कर दिया। इसके बाद आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दो ट्वीट किये। केजरीवाल ने कहा- बेचारे प्रवेश वर्मा जी अयोग्य (disqualify) होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं। फिर उन्होंने लिखा कि पूरी दुनिया कह रही है कि खुले आम पैसा और सामान बंट रहा है पर चुनाव आयोग कह रहा है कि उन्हें सबूत और गवाह नहीं मिल रहे। ये सारे आरोप नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर हैं। वर्मा नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वर्मा पर आरोप गंभीर किस्म के हैं। साड़ी बांटने और उससे पहले जूते बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर है। लेकिन हैरानी है कि चुनाव आयोग अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। साड़ी बांटने का वीडियो देखिये-
बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, चुनाव आयोग खामोश
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
विवादित बयानों के लिए पहले से ही बदनाम नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर जमकर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप है। पहले पैसे बांटने का आरोप लगा। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जूते और साड़ी बांटने के आरोप लगे। इसके वीडियो मौजूद हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने चुप्पी साध रखी है। सिर्फ एक मामले में एफआईआर हुई है।
