पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) एमके मीणा ने मीडिया को बताया था कि "कुछ देर बाद सांसद मैडम (स्वाति मालीवाल) पुलिस स्टेशन आईं। हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि वह बाद में शिकायत देंगी। लेकिन वो शिकायत कभी नहीं मिली।" एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कॉल मालीवाल के मोबाइल नंबर से आई थी।
इस बीच, भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए बिभव कुमार को दंडित करने के बारे में उनसे सवाल किया।
बहुत कड़ी सजा दी हैं एक महिला सांसद @SwatiJaiHind पर हमला करने वाले बिभव कुमार को @ArvindKejriwal जी ? संजय सिंह जी तो कह रहे थे की आप बिभव पर कड़ी कार्यवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया। pic.twitter.com/veTbCMUjcj
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) May 15, 2024
संजय सिंह के इस बयान का हवाला देते हुए कि बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' किया और केजरीवाल ने मामले पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, बग्गा ने एक्स पर लिखा, ''संजय सिंह जी कह रहे थे कि आप बिभव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन आपने उन्हें पूरे देश का दौरा कराना शुरू कर दिया है। "
अपनी राय बतायें