दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों आप की शिकस्त के एक दिन बाद मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही राज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी की सातवीं विधानसभा को भी भंग कर दिया है। अब रिपोर्टें हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के नये सीएम का शपथ ग्रहण हो सकता है।