आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया, लेकिन अपने एक फ़ैसले के लिए लोगों के निशाने पर आ गईं। आतिशी ने सीएम का कार्यभार संभाला, तो अपने बगल में अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली रखी।
पदभार ग्रहण करते हुए आतिशी ने कहा, 'आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सँभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन सँभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊँ रख कर अयोध्या का शासन सम्भाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊँगी…।' इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट किया है।
माननीय @AtishiAAP जी ने दिल्ली के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में संभाला पदभार💯
— AAP (@AamAadmiParty) September 23, 2024
मुख्यमंत्री आतिशी जी ने उस कुर्सी को खाली छोड़ा है, जिस पर बैठकर @ArvindKejriwal
जी दिल्लीवालों की सेवा करते थे।
आतिशी जी ने फैसला किया है कि यह कुर्सी खाली रहेगी और जैसे भरत जी ने भगवान श्रीराम… pic.twitter.com/OfPFCNGGZr
बगल में केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली रखना उनके प्रति उनकी निष्ठा की एक बेबाक घोषणा और इशारा थी। आतिशी ने खुद की तुलना महाकाव्य रामायण के भरत से की, जिन्होंने भगवान राम की अनुपस्थिति में उनकी पादुकाओं को सिंहासन पर रखकर शासन किया था।
आतिशी ने दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, ऐसा करने वाली वह सबसे कम उम्र की नेता बन गईं। अपना पद संभालते हुए उन्होंने कहा कि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगी, जैसे 'रामायण में भरत ने राम के लिए किया था'। अपने बगल में रखी एक खाली कुर्सी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'यह मुख्यमंत्री की सीट है और यह तब तक खाली रहेगी जब तक केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन जाते।'
आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें से चार पिछली सरकार के हैं और एक नया चेहरा है। आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनका नाम प्रस्तावित किया गया था। केजरीवाल सरकार में आतिशी ने शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी सहित 13 विभागों को अपने पास बरकरार रखा है।
अपनी राय बतायें