राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को चुनाव से पहले ही राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वह सरकार पर दबाव डालेंगे कि स्टेटहुड मिल जाए और वह ऐसा करके रहेंगे।
जम्मू कश्मीर में राहुल बोले- 'बीजेपी, RSS पूरे देश में नफ़रत, हिंसा फैला रहे हैं'
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार किया। जानिए, उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर किस तरह की राजनीति करने का आरोप लगाया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'वे जहां भी जाते हैं, जातियों, धर्मों, राज्यों और भाषाओं के बीच विभाजन पैदा करते हैं और संघर्ष भड़काने की कोशिश करते हैं।' उन्होंने कहा कि इन्होंने यही काम जम्मू-कश्मीर में किया, लेकिन इनका ये प्रोजेक्ट अब फेल होगा, अब हम यहां सभी को एकसाथ लेकर आगे बढ़ेंगे।