इसराइली हमले में लेबनान में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की ख़बर है। लेबनान ने कहा है कि सोमवार को दक्षिणी लेबनान में इसराइल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 274 लोग मारे गए और 700 से ज़्यादा लोग घायल हुए। इनमें बच्चे, महिलाएँ और चिकित्सक भी शामिल हैं। एएफ़पी ने रिपोर्ट दी है कि इसराइल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों पर दर्जनों हमले किए हैं, जबकि हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने उत्तरी इसराइल में तीन ठिकानों को निशाना बनाया है।