हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ की गई है। घटना को अंजाम देने के आरोप में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पाँचों आरोपी हिंदू सेना नाम के संगठन से हैं। इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है।
ओवैसी के घर तोड़फोड़ पर हिंदू सेना के 5 गिरफ़्तार, पूछा- किसने कट्टर बनाया?
- दिल्ली
- |
- 22 Sep, 2021
दिल्ली में सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ के आरोप में हिंदू सेना के 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। ओवैसी ने कहा कि हमला करने वाली भीड़ ने सांप्रदायिक नारे लगाए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना को लेकर ओवैसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री से पूछा है कि इन्हें किसने कट्टरपंथी बनाया? उन्होंने पूछा है कि इतनी सुरक्षित जगह में भी एक सांसद के घर पर कैसे हमला हो गया। ओवैसी का आवास दिल्ली के अतिसुरक्षित क्षेत्रों में से एक अशोक रोड पर है।