दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। यह बैठक इस सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर आयोजित करने की योजना थी। मीडिया में सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बैठक को रद्द किए जाने का कारण तालिबान से जुड़ा है। रिपोर्ट है कि पाकिस्तान चाहता था कि सार्क बैठक में तालिबान अफ़ग़ानिस्तान का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन बैठक रद्द होने के कारण पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।