दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फ़िलहाल लॉकडाउन से कोई राहत नहीं दी जाएगी और इस पर एक हफ़्ते बाद समीक्षा की जाएगी। उनका यह बयान इसलिए आया है क्योंकि पाँच दिन पहले ही केंद्र सरकार ने कहा था कि 20 अप्रैल से देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में कुछ ढील दा जा सकती है और इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की थी।
कोरोना: लॉकडाउन से दिल्ली में अभी राहत नहीं, एक हफ़्ते बाद होगी समीक्षा
- दिल्ली
- |
- |
- 19 Apr, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फ़िलहाल लॉकडाउन से कोई राहत नहीं दी जाएगी और इस पर एक हफ़्ते बाद समीक्षा की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले काफ़ी ज़्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट ज़ोन में भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है और इसी बात को ध्यान में रखकर इसमें छूट नहीं दी जा सकती है। दिल्ली में 11 ज़िले हैं और सभी कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं।