दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही बड़ा धमाका किया है। उन्होंने चौंकाने वाले अंदाज़ में इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि वह दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा, मेरा भाग्य वोटर तय करें: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 15 Sep, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा दाँव। उन्होंने मांग की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 के बजाय नवंबर 2024 में कराए जाएं।

केजरीवाल ने कहा, 'अदालत द्वारा हमें जमानत दिए जाने के बावजूद मामला जारी रहेगा। मैंने अपने वकीलों से बात की है। जब तक मामला खत्म नहीं होता, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता मुझे चुनकर दोबारा सीट पर नहीं भेजती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।'