loader

नर्मदा नदी किनारे बसे धार्मिक शहरों में शराब, मांस पर प्रतिबंध क्यों?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक निर्देश से कुछ लोगों को काफी दिक्कतें होने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य भर में नर्मदा नदी के किनारे सभी धार्मिक शहरों में शराब और मांस की दुकानें बंद करने और इनके खाने-पीने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। यानी इन निर्देशों के तहत शराब और मांस की न केवल बेचने की मनाही होगी बल्कि खाने की भी मनाही होगी।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार को दिया है। लेकिन इस संदर्भ में फ़ैसला एक दिन पहले ही ले लिया गया था। शुक्रवार को नदी को स्वच्छ बनाए रखने और इसके प्रवाह को बरकरार रखने के लिए विकास कार्य योजना की देखरेख के लिए गठित कैबिनेट समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक की अध्यक्षता की।

ताज़ा ख़बरें

मध्य प्रदेश के अमरकंटक से निकलने वाली नर्मदा को हिंदू पवित्र नदी मानते हैं और इसके मार्ग में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार मोहन यादव ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार के सभी विभाग समन्वित तरीक़े से काम करेंगे और मां नर्मदा के स्वरूप और पवित्रता को बनाए रखेंगे। हमारा प्रयास धार्मिक नगरों के आसपास मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाना होगा। निर्देशों के संदर्भ में की गई कार्रवाई की नवंबर में फिर समीक्षा की जाएगी।'

उन्होंने कहा कि नदी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ़ साफ कहा है कि यह एक दिन की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि अमरकंटक का विकास अमरकंटक विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाना चाहिए, जबकि पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा, 'भविष्य में किसी भी बस्ती के लिए नर्मदा नदी के उद्गम से दूर भूमि चिन्हित की जानी चाहिए तथा वहां सैटेलाइट शहर विकसित किए जाने चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अमरकंटक से लेकर राज्य की सीमा तक किसी भी बस्ती का सीवेज नर्मदा नदी में न मिले। इसके लिए समयबद्ध तरीके से काम किया जाना चाहिए।' उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सैटेलाइट इमेजरी और ड्रोन के माध्यम से नर्मदा के आसपास की गतिविधियों पर नज़र रखें। 
मध्य प्रदेश से और ख़बरें

यह कहते हुए कि नर्मदा दुनिया की एकमात्र नदी हैं जहाँ श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नर्मदा परिक्रमा को एक प्रमुख तीर्थयात्रा और पर्यटक गतिविधि के रूप में विकसित करने और उसी के अनुसार मार्ग विकसित करने को कहा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस क़दम का स्वागत किया, लेकिन मुख्यमंत्री पर उज्जैन की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एएनआई से कहा, 'यह एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन वह महाकाल की नगरी से आते हैं और उन्हें पहले वहां शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।' पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'उनके पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा के किनारे के स्थानों के विकास के बारे में भाषण दिए थे और प्रशंसा भी बटोरी थी, लेकिन उन वादों का क्या हुआ?'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें