मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक निर्देश से कुछ लोगों को काफी दिक्कतें होने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य भर में नर्मदा नदी के किनारे सभी धार्मिक शहरों में शराब और मांस की दुकानें बंद करने और इनके खाने-पीने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। यानी इन निर्देशों के तहत शराब और मांस की न केवल बेचने की मनाही होगी बल्कि खाने की भी मनाही होगी।