दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि पिछले 10-15 दिनों में कोरोना के केस तेज़ी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है और यह बेहद ख़तरनाक है। उन्होंने कहा हि तीसरी लहर से भी ज़्यादा ख़राब हालात हैं।
दिल्ली में 10 हज़ार केस; चौथी लहर बेहद ख़तरनाक: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 11 Apr, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि पिछले 10-15 दिनों में कोरोना के केस तेज़ी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है और यह बेहद ख़तरनाक है।

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10 हज़ार 732 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले शनिवार को एक दिन में 7,897 नए कोरोनो वायरस के मामले आए थे।