दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को बजट पेश करने पर रोक लगा दी है। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तर्क दिया है कि वह दिल्ली सरकार से अपडेटेड बजट फ़ाइल की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
दिल्ली का बजट मंगलवार को पेश नहीं होगा, केंद्र ने रोका: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 20 Mar, 2023
दिल्ली का बजट मंगलवार को पेश किए जाने को लेकर फिर से आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच विवाद बढ़ सकता है। जानें अब क्या दिक्कत आ गई।

आम आदमी पार्टी ने इस बारे में ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में कल बजट पेश नहीं होगा। इसने अरविंद केजरीवाल के हवाले से बयान में कहा है, 'भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कल दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और आज शाम को केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है।'