भारत में मोस्ट वॉन्टेड हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बचाने की उच्चस्तरीय कोशिश का मामला सामने आया है। पीटीआई की एक खबर में कहा गया है कि भारत में पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाकर भागे गुजराती कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम रेड नोटिस के इंटरपोल डेटाबेस से हटा दिया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए है।