केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया था। इसके बाद से विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएए के विरोध में बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लाने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि सीएए देश हित में नहीं है।