दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने 'अग्निपथ' योजना को लेकर युवाओं की नाराज़गी को सही ठहराया है। हालाँकि, उन्होंने बीजेपी या मोदी सरकार का नाम लेकर उन पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने यह ज़रूर कहा है कि 'सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए'।
'अग्निपथ'- युवाओं के सपने को 4 साल में बांधकर न रखें: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- |
- 16 Jun, 2022
बीजेपी के 'राष्ट्रवाद' को टक्कर देती रही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार की 'अग्निपथ' योजना को किस रूप में देखते हैं? जानिए उन्होंने क्या कहा।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, 'केंद्र सरकार से अपील- युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी ज़िंदगी देश सेवा करने का मौक़ा दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियाँ न होने की वजह से जो अधिक उम्र के हो गए हैं, उन्हें भी मौक़ा दिया जाए।'