कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मोदी सरकार द्वारा घोषित 'अग्निपथ' योजना को एक ख़राब योजना बताया है। उसने कहा है कि इस योजना के तहत 4 साल में युवाओं को फौज से निकाले जाने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा और इससे देश भी सुरक्षित नहीं होगा। कांग्रेस ने कहा है कि ख़राब तरीक़े से तैयार की गई अग्निपथ योजना देश को पूरी तरह सुरक्षा नहीं दे सकती है। इसने कहा है कि सैनिकों को सिर्फ़ 6 महीने में किस तरह का प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
'अग्निवीरों' का भविष्य सुरक्षित नहीं तो देश कैसे होगा: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- |
- 16 Jun, 2022
मोदी सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने इस योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। जानिए, कांग्रेस ने क्या-क्या आरोप लगाए।

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, अजय माकन, सचिन पायलट, पवन खेड़ा जैसे नेता आए। 'अग्निपथ' योजना में सैनिकों को 6 महीने की ट्रेनिंग को लेकर पी चिदंबरम ने कहा कि प्रशिक्षण का मजाक बनाया गया है।