अगर किसी को हार्ट की बीमारी हो जाए और इलाज से बीमारी में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा हो तो वह मरीज चैन की सांस ले सकता है लेकिन अगर डॉक्टर मरीज से कह दे कि आपकी बाईपास सर्जरी करनी है क्योंकि दिल की बीमारी धीरे-धीरे बढ़ेगी और आपकी हालत बिगड़ेगी। आख़िर में तो आपको बाईपास सर्जरी करानी ही पड़ेगी तो क्यों न अभी बाईपास सर्जरी कर दी जाए। आप उस डॉक्टर को क्या कहेंगे! कोई कुछ भी कहे, लेकिन मुझे तो लगता है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का हाल कुछ ऐसा ही है।
आख़िर ऑड-ईवन लागू करने पर क्यों अड़े हुए हैं केजरीवाल?
- दिल्ली
- |
- |
- 15 Sep, 2019

केजरीवाल यह कहते कि अगर प्रदूषण बहुत ज़्यादा बढ़ गया तो हम ऑड-ईवन लागू कर सकते हैं लेकिन उन्होंने तो बस बाईपास सर्जरी का फ़ैसला ही कर लिया है।