बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में एक ऐसे नेता को पार्टी का टिकट दिया है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले में शामिल रहा था। अरविंद केजरीवाल के घर पर इस इस साल मार्च महीने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला करने के साथ ही उपद्रव भी किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।
MCD: केजरीवाल के घर किया था हमला, बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी
- दिल्ली
- |
- 24 Nov, 2022
प्रदीप तिवारी को बीजेपी ने रमेश नगर वार्ड से उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि प्रदीप तिवारी को उम्मीदवार बनाने से साफ हो गया है कि बीजेपी उपद्रव और गुंडागर्दी करने वालों को सम्मान देती है।

14 दिन बाद जमानत पर छूटे बीजेपी युवा मोर्चा के इन कार्यकर्ताओं का प्रदेश कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया था।
इस नेता का नाम प्रदीप तिवारी है और बीजेपी ने उन्हें रमेश नगर वार्ड से उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि प्रदीप तिवारी को उम्मीदवार बनाने से साफ हो गया है कि बीजेपी उपद्रव और गुंडागर्दी करने वालों को सम्मान देती है।