बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में एक ऐसे नेता को पार्टी का टिकट दिया है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले में शामिल रहा था। अरविंद केजरीवाल के घर पर इस इस साल मार्च महीने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला करने के साथ ही उपद्रव भी किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।