सेवाओं पर नियंत्रण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली सरकार ने सेवा सचिव आशीष मोरे को हटा दिया। अब अनिल कुमार सिंह को नए सेवा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिन में ही एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार पिछले आठ वर्षों से कई मुद्दों से जूझ रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्लीवासी अगले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव देखेंगे।