loader

दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ़्ते और बढ़ाया गया, मेट्रो बंद रहेगी

दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अब 17 मई तक सुबह 5 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार ज़्यादा सख़्त लॉकडाउन होगा। मेट्रो सेवाएँ भी बंद रहेंगी। यह तीसरी बार है जब लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है। 

राजधानी में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन है। यह पहले 26 अप्रैल तक के लिए था, जिसे एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था। तीन मई की सुबह ख़त्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद एक सप्ताह के लिए फिर से बढ़ाई गई थी। और अब फिर से लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का मक़सद है कि यह सुनिश्चित हो कि शहर अपनी सुरक्षा को कम न होने दे। केजरीवाल ने कहा, 'पॉजिटिविटी दर कम हो गई है, लेकिन अभी भी हम ढिलाई सह नहीं सकते। हमें लॉकडाउन का विस्तार करने की ज़रूरत है।'

बता दें कि पॉजिटिविटी दर 35 फ़ीसदी से घटकर 23 फ़ीसदी हो गई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह अभी भी बहुत अधिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान हमने अपने हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए समय का उपयोग किया। दिल्ली में मुख्य मुद्दा ऑक्सीजन की कमी थी। केंद्र की मदद से अब हालत बेहतर हैं।'

बता दें कि शुरुआत में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीज़ों की मौत की ख़बरें आई थीं। केंद्र सरकार की ऑक्सीजन की कमी के लिए आलोचना की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह दिल्ली को हर रोज़ 700 मिट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन दे। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की थी। इसने राष्ट्रीय राजधानी को ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी पर दिल्ली सरकार द्वारा पेश तथ्य पर ग़ौर किया और चेतावनी दी कि यदि 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हर रोज़ आपूर्ति नहीं की जाती है तो यह संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ आदेश पारित करेगा।

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 17,364 नए कोरोना के मामले और 332 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही राजधानी में अब कुल मामले 13,10,231 हो गए हैं और मौत का आँकड़ा 19,071 हो गया है। 

शनिवार को भी 23.34 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर रही। यह तीन हफ़्ते में सबसे कम दर है। शहर में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 22,289 अस्पताल के बेड में से केवल 2,451 खाली हैं। अब कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है।

पिछली बार जब 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया था तो केजरीवाल सरकार ने 4 मई को राहत पैकेज की भी घोषणा की थी।

दिल्ली सरकार ने उन सभी लोगों को, जिनके पास राशन कार्ड हैं, दो महीने तक मुफ़्त राशन देने का एलान किया। इसके तहत 72 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त राशन मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं, उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा।

दिल्ली से और ख़बरें

केजरीवाल ने इसके साथ ही यह भी कहा था कि 'इसका मतलब यह नहीं कि लॉकडाउन अगले 2 महीने चलेगा, लेकिन जिस आर्थिक तंगी से गरीब आदमी जूझ रहा है उसकी मदद करने के लिए अगले 2 महीने के लिए सरकार ने मुफ्त राशन देने का फैसला किया है।'

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने ऑटो वालों को भी आर्थिक मदद देने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि 'दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक हैं, सरकार उनके अकाउंट में 5,000 रुपए देगी ताकि आर्थिक तंगी के दौर में कुछ मदद मिले। दिल्ली के 1,56,000 ऑटो टैक्सी ड्राइवरों की मदद पिछली बार की गई थी, ऐसे सभी लोगों को इस बार भी  मदद की जाएगी।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें