भारत जोड़ो आंदोलन के नाम पर भारत तोड़ो आंदोलन चलाने जैसी मानसिकता रखने वाले कुछ लोगों ने बीते रविवार को दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर पर नफ़रती नारे लगाए। देर से जागी दिल्ली पुलिस अब थोड़ा तेज़ होती दिख रही है लेकिन सवाल यह है कि इस मामले के एक मुख्य अभियुक्त पिंकी चौधरी को वह क्यों नहीं पकड़ पा रही है।