किसानों की ट्रैक्टर रैली में प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों ने मंगलवार को लाल क़िले की प्राचीर से पीले रंग का झंडा फहराया। वह वही जगह है जहाँ से प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा फहराते हैं। पुलिस की बैरिकेडिंग पार करते हुए किसान यहाँ तक पहुँचे थे। किसानों की ट्रैक्टर रैली को जिस रूट की मंजूरी दी गई थी उसमें लाल क़िले का रूट शामिल नहीं था। हालाँकि, कुछ देर में ही अर्द्धसैनिक बल के जवान वहाँ पहुँच गए।