दिल्ली में हिंसा का मंजर बेहद ख़ौफनाक है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। हिंसा के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इनमें देश की राजधानी में जली हुई गाड़ियां और मरते-घायल लोग दिखाई दे रहे हैं। कई वीडियो में उन्मादी नारे लगाते हुए लोग भी दिखे हैं, जो हिंसा करने पर आमादा दिखते हैं।