दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह डॉक्टर बाबरपुर के मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत हैं। इसके बाद पूरे इलाक़े में नोटिस चिपका दिये गये हैं। नोटिस में लिखा है कि जो भी लोग 12 से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में गये हैं, वे 15 दिन के लिये ख़ुद को क्वरेंटीन कर लें।