दिल्ली दंगों की जाँच में पुलिस की भूमिका पर सवाल पहले भी उठे हैं, लेकिन अब यह आधिकारिक हो गया। दिल्ली सरकार ने पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस मामले की जाँच और मुक़दमा में सुनवाई निष्पक्ष होनी चाहिए। इस आधार पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस के चुने वकीलों को खारिज कर दिया है।